Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns

2022-12-09 418

1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम. अगर आप कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर जान लेनी चाहिए. जी हां, एक तरफ जहां आरबीआई ने इस लगातार पांच बार रेपो रेट में इजाफा किया है. जिसकी वजह से होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो गया है. दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने प्राइसेस में इजाफा कर रही हैं. मारुति सुजुकी के बाद अब फ्रांस की कार कंपनी Renault India ने भी नए साल 2023 में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए वो अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. हालांकि दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसका कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.

Automobile, Car Bike News, Maruti Suzuki, Price Hike, Renault, Tata Motors, Mercedes Benz, Audi, Car price hike, Renault India

#carpricehike #Renault #marutisuzuki

Videos similaires